Prevent Copying

Tuesday, February 8, 2011

दिन की शुरुआत

हमेशा कई सवालों से और कई संभावनाओं से होती है दिन की शुरुआत ब्लेकबॉर्ड की तारीख बदली होती है। ब्लेक-बॉर्ड साफ होता है या उसपर कुछ लिखा होता जिसे सभी साथी अपनी कॉपी पर उतार रहे होते हैं।

हर दिन एक सा नहीं रहता कभी कुछ साथी बाहर खेल रहे होते है तो कभी दूसरी क्लासों में झांक रहे होते हैं, कुछ वहाँ खड़े होते हैं जहाँ से आने वाला उन्हें दूर से ही दिख जाए ताकि वे भी बिना डांट खाए क्लास में पहुँच जाएँ, कभी-कभी वे किसी टीचर का मूड ठीक देखकर उनका स्वागत करते हैं और उनके साथ ही क्लास में दाखिल होते हैं।



kiran

No comments: